प्रत्याशी ने अपना जूता निकालकर खुद के सिर में दे मारा

बुलन्दशहर। चुनाव क्या क्या नहीं करवाता। कुछ ऐसा ही यूपी में भी दिखाई दे रहा है। बुलन्दशहर में सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी ने मंच पर अपना जूता खोला और अपने ही सिर पर दे मारा। जूते को सिर पर मारते हुए प्रत्याशी ने कहा कि भाइयों, अगर मुझसे गलती हुई है, तो मुझे जूते मारो, पर मुझे वोट दे दो।

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का नाम सुजात आजम है। सुजात आलम ने मंच पर ही अपना जूता निकाला और लगे अपने ही सिर पर जूता मारने। उन्होंने सभा में जुटी भीड़ से कहा कि मेरी पुरानी गलतियों को माफ कर दो। सुजात आलम ने कहा कि हिन्दू भाई कहते हैं कि सुजात आलम तुम अपनी बिरादरी को ठीक कर लो, हिन्दुओं को वोट तुम्हें ही मिलेगा।

इस मामले को लेकर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने मामले का वीडियोग्राफी कराई है। वीडियो की जांच कर सपा प्रत्याशी के विरूद्ध मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं।

बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र के भूड चौराहे पर सपा प्रत्याशी सुजात आलम ने आज चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में सुजात आलम ने झोली फैलाकर लोगों से वोट मांगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });