भोपाल। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रमुख महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सातवा वेतन मन प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को जल्दी देने तथा वेतन विसंगतियों को दूर करने की माँग को लेकर वित्त मंत्री जयंत मलैया से भेंट की और उन्हें विस्तार से विसंगतियों के संबंध में अवगत कराया।
चर्चा में संघ ने खाद एवं ओषधि प्रशासन में निरीक्षकों की विसंगति एवं वन विभाग में 45 वर्ष के उम्र पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को टाइपिंग परीक्षा से छूट देने का मामला भी वित्त मंत्री के संज्ञान में लाया। वित्त मंत्री ने संगठन के ज्ञापन पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, संरक्षक उदित सिंह भदोरिया, महामंत्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष आर के राजूरकर भोपाल जिला साखा के अध्यक्ष सुधीर नेमा एवं शिक्षा समिति के सुभाष शर्मा आदि उपस्थित थे।