भाजपाई भी नाराज: गिरफ्तारी से पहले तबादला क्यों किया

KATNI HAWALA SCAM/ भोपाल। कटनी हवाला मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के ठीक पहले अचानक एसपी गौरव तिवारी का तबादला कर दिए जाने को भाजपा नेता भी उचित नहीं मानते। भाजपाईयों का कहना है​ कि भले ही तबादला करना सरकार का अधिकार है परंतु गंभीर मामलों की जांच प्रभावित करने वाले तबादले सरकार की साख खराब करते हैं। ऐसे तबादलों से बचना चाहिए जो सरकार के दामन पर दाग लगाते हों। 

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का मानना हैं कि कटनी का मामला गंभीर हैं, एसपी गौरव जांच कर रहे थे और बीच में गौरव के ट्रांसफर से जनता नाराज है। हांलाकि गौर ने कहा कि तबादला एक प्रशासनिक प्रक्रिया हैं लेकिन जांच में अवरोध ना हो और चूंकि मामला गंभीर हैं इसलिए निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और साथ ही दोषियों पर कड़ी कारवाई हो। 

कटनी और विजयराघवगढ़ की जनता के विरोध पर गौर ने कहा कि विरोध करना जनता का अधिकार हैं। जनता की मांग ठीक हैं लेकिन ट्रांसफर करना शासन का मूलभूत अधिकार है। वही प्रहलाद पटेल ने भी गौरव तिवारी के तबादले के तरीके को गलत ठहराया हैं। उनका कहना हैं कि जिस तरह से मीडिया में खबरे आ रही है, उससे लगता हैं कि कुछ गलत तो हुआ हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });