मोतिहारी। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दौरान 25 जनवरी को अजीबो-गरीब मामला सामने आया जहां झंडा वादन के लिए जिस पाइप पर झंडे को बांधा गया था उस पाइप के ऊपर सांप लिपट गया। सांप घंटों ऊपर ही लिपटा रहा और काफी देर के बाद धीरे-धीरे सांप नीचे उतारा और अपने रास्ते चला गया।
यह मामला मोतिहारी के कल्याणपुर प्रखंड के भुवन छपरा पंचायत अंतर्गत विशुनपुर प्राथमिक विद्यालय की है। इस घटना के मामले में बीआरपी नागेंद्र राम से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें सूचना तो मिली थी लेकिन मैं कर भी क्या सकता था।
वहीं एमएम प्रमोद कुमार की मानें तो झंडा और पाईप बांधते समय पाईप को नहीं देखा यह घटना कैसे घटी मुझे नहीं पता। मैं खुद भी नहीं समझ पा रहा था कि यह क्या हो रहा है। थोड़े देर के लिए मैं क्या सभी स्तब्ध और चकित थे और डर भी व्याप्त था कि यह क्या हो गया और क्या हो रहा है।