JABALPUR | मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष मदन मनिहार ने बताया कि उनका संगठन सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित हो गया है। यदि शीघ्र ही राज्य शासन की नींद न टूटी तो स्थिति नियंत्रण के बाहर हो जाएगी। समयमान वेतनमान, पदोन्नति व अनुकंपा संबंधी सभी मांगें गौर किए जाने योग्य हैं। 16 जनवरी को प्रांताध्यक्ष निर्मल अग्रवाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय धरना दिया जाएगा।
PHE में समयमान वेतनमान क्यों नहीं
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला सचिव सुधीर पंड्या ने बताया कि पीएचई विभाग के कर्मियों को समयमान वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी सहित अन्य ने ध्यान दिए जाने पर बल दिया है।