![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhMFSw2wPeavuNViabQAcUrKHPUWeDZgpUnJlKgfNT9EUUl3L6R8_VPd3IwUqynexP_JI6-ImMuQ-pGFTgZumhgujkuhmXvgaZytZxcymoENvodtFIccVkJAk61ALyH5hSiWQbX61oypLIs/s1600/55.png)
वे सड़क किनारे से रोड़े लेकर फेंकने लगे। पीएम के आने से आधा घंटा पहले गांधी मैदान भर गया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सारे गेट बंद करवा दिए। सुरक्षा को शहीद पीर अली पार्क से लेकर जेपी गोलंबर तक सड़क के दोनों फ्लैंक भी बंद कर दिए गए थे और वहां खड़े लोगों को हटा दिया गया था।
भीड़ इस बीच कई हिस्सों में बंट गई। प्रधानमंत्री के जाने के बाद लोग अचानक गेट नंबर 12 पर जमा हो गए। राजापुर और अशोक राजपथ की तरफ घूम रहे लोग दो और तीन नंबर गेट की तरफ आ गए। गेट नहीं खोलने पर लोगों ने जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए। भीड़ ने बाद में गेट नंबर 12 को तोड़ दिया।
लाठीचार्ज पर लोग और भड़क गए। सूचना मिलते ही सिटी एसपी चंदन कुशवाहा मौके पर पहुंचे। भीड़ को समझाने के बाद हालात पर काबू पाया। हालांकि एसएसपी मनु महाराज ने लाठीचार्ज से इन्कार किया। उनका कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया था।
NATIONAL | POLITICAL | HINDI | NEWS