
उनके द्वारा चलाये जा रहे निजि नर्सिंग होम का पंजीयन नही था उनके नर्सिंग होम में स्थित आपरेशन थीएटर और पैथोलाजी सेटर को भी सील बंद कर दिया गया है। इस कार्यवाही के समय प्रसुत 5 महिलायें भी भर्ती थी उनका आपरेशन किया गया था। यह नर्सिंग होम जिला अस्पताल के समीप वर्षो से चलाया जा रहा था नियमानुसार शासकीय चिकित्सक बिना अनुमति के नर्सिंग होम संचालित नही कर सकते।
डाक्टर गीता बारमाटे ने अपने पति के नाम पर नान मेडिको पंजीयन कराने आवेदन किया गया था लेकिन उनका पंजीयन नही हो पाया। डाक्टर गीता बारमाटे ने उनके नर्सिग होम पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में कहा की मेरे अलावा जिले में अनेक शासकीय चिकित्सकों द्वारा इसी तरह नर्सिग होम चला रहे है पूर्व सिविल सर्जन संजय धबडगांव द्वारा भी वर्षो से बालाधाट अस्पताल में नर्सिग होम चला रहे है उन पर भी इसी तरह की कार्यवाही की जाये।