घूसखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं केजरीवाल: ईसी का नोटिस जारी

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया और बुधवार तक उनसे जवाब देने को कहा गया है। चुनावी राज्य गोवा में कथित तौर पर रिश्वत को बढ़ावा देने वाली उनकी टिप्पणी के लिये यह नोटिस दिया गया।

आयोग ने कहा है कि पहली नजर में राय बनती है कि आठ जनवरी को गोवा में ऐसी टिप्पणी कर उन्होंने चार जनवरी से लागू आचार संहिता का उल्लंघन किया।

आयोग ने उनका उद्धहरण दिया जिसमें उन्होंने कहा कि चुनावी रैली में कांग्रेस और भाजपा पैसा बांटेगी। लोगों को नयी नकदी स्वीकार करनी चाहिए और महंगाई को देखते हुए 5,000 की जगह 10,000 रुपये लेने के लिए कहना चाहिये। उन्होंने कहा कि लेकिन वोट आप को ही देना।

आयोग ने कहा कि आप नेता का बयान रिश्वत के चुनावी अपराध को उकसाने और उसको बढ़ाने वाला है। आयोग ने कहा कि अगर केजरीवाल 19 जनवरी की दोपहर तक जवाब नहीं देते हैं तो आयोग ‘‘बिना आपका संदर्भ लिये फैसला लेगा।’’

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!