---------

लड़की से बात कर रहे युवक को नंगाकर खंभे से बांधा, सबने पीटा, मुंह पर थूका

सुपौल। लड़की का सिर्फ हालचाल पूछना एक युवक को इतना महंगा पड़ेगा, यह उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। रास्ते में जा रही जान-पहचान की लड़की से बात करते हुए उसे दबंगों ने देख लिया, फिर क्या था उसे पकड़ कर गांव ले गए और भरी पंचायत में उसे नंगा कर खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की। दबंग उसे तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। 

यह मामला बिहार के सुपौल जिले का है। सरायगढ़ भपटियाही स्थित नारायणपुर गांव में दबंगों की दबंगई और पंचायतों का तालिबानी फैसला देखने को मिला। पिपराखुर्द गांव के ब्रह्मदेव साह का बेटा सुनील कुमार साह अपने घर से लालगंज बाजार, नाना के यहां जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसके साथ पढ़ी जान-पहचान की लड़की मिली। 

लड़की को देखते ही सुनील उससे हालचाल पूछने लगा और दोनों बातचीत करते हुए बस पकड़ने के लिए नेशनल हाईवे की ओर जा रहे थे लेकिन इन दोनों को बात करते देख कुछ लोग वहां आ पहुंचे और इसका विरोध करने लगे। विरोध करने वाले मारपीट पर उतारू हो गए तो सुनील वहां से भागने लगा लेकिन वह भाग नहीं सका और उसे लोगों ने पकड़ कर पीटते हुए अपने गांव नारायणपुर ले गए। जहां एक दबंगों की पंचायत बैठी और तालिबानी फैसला सुनाते हुए उसे नंगा कर खंभे से बांधने तथा सौ जूता मारने का फरमान जारी किया।

फिर, उसकी लात-जूतों व डंडों से बुरी तरह पिटाई की गई। इस दौरान कुछ लोगों ने उसके मुंह पर भी थूका। इस घटना के दौरान युवक बेहोश हो गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील को अपने कब्जे में लेते हुए इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस घटना की सूचना पाते ही सुनील की मां ने बिना कसूर के पिटाई को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। लड़की की मां ने भी सुनील पर अपनी बेटी के अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });