
ग्राम संग्रामपुर निवासी कमल मेवाड़ा के 4 वर्षीय पुत्र आयर्न की तबियत अचानक बिगड़ी और परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाये। लेकिन करीब आधे घंटे परिजन उपचार के लिए भटकते रहे। बाद में अस्पताल में कार्यरत प्रशिक्षित नर्सो की टीम ने बच्चे को उपचार देना शुरू किया, लेकिन समय पर उपचार न मिल पाने से बच्चे ने दम तोड़ दिया।
ज्ञात हो की भाजपा नेता जसपाल अरोरा और डॉ सुमन के बीच बीते दिनों हुए विवाद के बाद ज्यादातर डॉक्टर इस्तीफा सौप अस्पताल से नदारद हैं और सेवानिवत्त डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है। अब अपने सम्मान के लिए जानलेवा हड़ताल पर उतारू डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा तो मृत अवस्था में ही अस्पताल में आया था।