स्वामी अवधेशानंद ने धोबियों को देशद्रोही कहा, रजक समाज भड़का

Bhopal Samachar
भोपाल। प्रख्यात संत स्वामी अवधेशानंद ने एक प्रवचन के दौरान धोबियों को देशद्रोही करार दिया है। उनके इस बयान के बाद देश भर का रजक समाज भड़क गया है और स्वामी अवधेशानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की मांग की जा रही है। 

अखिल भारतीय धोबी महासभा ने संत से मांग की है कि वो या तो सार्वजनिक रूप से आकर धोबी समाज से माफी मांगे या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। संगठन की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित खत्री ने मंगलवार को बताया कि महामंडलेश्वर ने अपने प्रवचन में धोबी समाज को देशद्रोही और गद्दार बताया हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए, वहं कम हैं। आखिर उनको किसने यह हक दिया कि वे किसी समुदाय पर यहं आरोप लगाए। 

मप्र के गुना जिले में अवधेशानंद जी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया एवं मामले को न्यायालय में ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। मनीष रजक का कहना है कि रजक समाज भी दूसरे समाजों की तरह देशप्रेमी है। हम इस तरह का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। 
हमारे यूट्यूब चैनल red circle पर बयान वाला वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!