राजेश शुक्ला/अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम छुलकारी में 31 दिसम्बर की सुबह कोलमी स्कूल पढने जा रही 13 वर्षीय नाबालिग को ग्राम कोलमी के ही दो युवकों द्वारा अपनी किराना दुकान के अंदर दुष्कर्म किया। रेप पीड़िता घटना के बाद स्कूल पहुंची और शिक्षकों को सबकुछ बताया लेकिन स्कूल प्रबंधन ने ध्यान ही नहीं दिया। स्कूल के बाद पीड़िता ने घर पहुंच अपने परिजनों को घटना की जानकारी की दी।
नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के बाद परिजनो ने कोतवाली थाना पहुंच शिकायत करते हुए बताया की सुबह लगभग 9 बजे नाबालिग अपने घर से शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोलमी पढने के लिए निकली, वहीं बीच रास्ते में ही ग्राम कोलमी में संचालित मुल्ला किराना दुकान के संचालक जाबिर खान व उसका साथ ददनू पिता रामावतार उपाध्याय निवासी कोलमी द्वारा नाबालिग छात्रा को प्रलोभन देकर दुकान के अंदर ले गए और दुकान का शटर बंद कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए।
पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा ३६३, ३६६ (क) ३७६ (डी)(२) (आई) ३४२, ५/६ पास्को एक्ट २ (२)(५) एससीएसटी के तहत कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियो की तलाश प्रारंभ कर दी है।
दुष्कर्म के बाद पहुंची स्कूल
घटना के बाद नाबालिग अपने स्कूल लगभग आधा घंटे बाद पहुंची, जहां उसने स्कूल के शिक्षकों से भी अपने साथ हुए घटना के संबंध में बताया लेकिन शिक्षकों ने भी नाबालिग द्वारा बताई गई आपबीती अनसुना कर दिया वहीं विद्यालय लेट पहुंचने पर छात्रा की उपस्थिति भी दर्ज नही की गई। जिसके बाद छात्रा ने घर पहुंच अपने परिजनो को पूरे मामले की जानकारी दी।
इनका कहना है
पीडिता के स्कूल जाने के दौरान आरोपियो ने दुकान के अंदर बुलाकर घटना को अंजाम दिया है, किशोरी का मेडिकल जांच कराया गया तथा दोनेा आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश की जा रही है।
यू.एन. मिश्रा, जांच अधिकारी अनूपपुर