![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjv9AgHOisPJ01pWf3vChhleoF0VFN0UiaOg5wwiOErMyNPNOC5_E5cl9uJPjmrDJmcfmiV9u6SesleZgK-WUnTk3gmE6VXDYBinKF2YJIUdeCIn_p6UnK5BlkVkYuaceaceJ_e_mf57luu/s1600/55.png)
तंग आकर महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर कर दी। गुलाब नगर में रहने वाली 29 वर्षीय महिला महिंद्रा टाऊन बावाडिया कलां में रहने वले ब्रजेश टंडन के यहां हाउस कीपिंग का काम करती है।
टंडन डाक विभाग में अफसर हैं। बैंक में एडवाइजर के तौर पर काम करते हैं। उनकी पत्नी दो-तीन दिन पहले शहर से बाहर चली गई थी। इसलिए महिला ने उनकी पत्नी के गैर हाजिरी में काम करने से मना कर दिया। इस पर आरोपी दो दिनों से महिला को फोन कर घर बुला रहा था। आरोपी देर रात फोन कर घर आने की बात कहकर अश्लील बातें कर धमकाने लगा।