मैं जीता तो तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू: भाजपा प्रत्याशी

लखनऊ। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे नेताओं के बिगड़े बोल बढ़ते जा रहे हैं। यूपी में जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान बीजेपी के दो नेताओं ने विवादित बयान दिए हैं। दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और राजनीति में दोनों के बयान के बाद बवाल मच गया है। हालांकि बीजेपी की ओर से अब तक दोनों नेताओं के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बीजेपी विधायक सुरेश राणा ने कहा, अगर मैं जीत जाता हूं तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा, मित्रों। थाना भवन में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया है। ये इसी सीट से चुनाव प्रत्याशी हैं। इनका नाम साल 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे में भी शामिल हैं।

इधर, बीजेपी के एक और नेता संजीव बलयान ने मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा और कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा ही सांप्रदायिकता की राजनीति करते हैं, उन्हें अब मर जाना चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });