नईदिल्ली। पंजाब के जालंधन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले तीन महीने में उनपर कई जुल्म हुए लेकिन वो इससे डरेंगे नहीं। पीएम ने कहा कि कुछ लोग इसलिए परेशान हैं कि उनकी 70 साल की कमाई डूब गई है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस बिना उसूल, बिना नियम के हर राज्य में गठबंधन कर रही है।
बता दें कि 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक नोटबंदी का ऐलान कर दिया था। इसके बाद उपजे असंतोष के बीच उन्होंने कहा था कि मुझे सिर्फ 50 दिन दे दो। 50 दिन बाद यदि मैं आपको आपके सपनों का भारत नहीं दे सका तो जिस चौराहे पर बुलाओगे, आ जाउंगा।
नोटबंदी को हुए अब 90 दिन होने को आए लेकिन अब तक मोदी सरकार और रिजर्व बैंक नोटबंदी का हिसाब किताब देने की स्थिति में नहीं हैं। वो स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि नोटबंदी क्यों की थी और इससे क्या हासिल हुआ। हालात यह हैं कि रिजर्व बैंक को तो यह भी नहीं पता कि इस आपाधापी में कितने नकली नोट बैंकों में जमा हो गए।