हमारे देश में साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स की विजेता रही हैं। 17 साल से अब तक हमारे देश में कोई मिस यूनिवर्स की विनर नहीं रही हैं। अगर रोश्मिता इस साल ये खिताब अपने नाम करती हैं तो भारत के लिए ये 17 साल का इंतजार खत्म हो सकता है। मिस यूनिवर्स 2017 के प्रतियोगिता का आयोजन फिलीपींस की राजधानी मनीला में 30 जनवरी 2017 को होगा।
जजों के सामने सभी प्रतिभागियों ने स्विमसूट, इवनिंग गाउन और अपने देशों के पारंपरिक लिबास में नजर आईं। इस प्रतियोगिता का शुरुआती दौर गुरुवार को हुआ। मिस यूनिवर्स वेबसाइट का कहना है कि टॉप 12 प्रतिभागियों को 'पैजन्ट नाइट' के लिए चुना जाएगा।
फिलीपीन्स के पसी में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के पहले चरण में जजों के सामने परेड इवनिंग गाउन में रैम्प किया। उसके बाद उन्होंने स्विमसूट में भी रैम्प किया और फिर नेशनल कॉस्टयूम शो हुआ।
इस साल इस प्रतियोगिता को सुष्मिता सेन भी जज करने वाली हैं। सुष्मिता के शो जज करने की वजह से रोश्मिता काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि वो कभी सुष्मिता से नहीं मिलीं और इस प्रतियोगिता के बहाने ही सही वो सुष्मिता से मिलेंगी।
लारा दत्ता ने भी रोश्मिता को सपोर्ट करते हुए कहा था कि वो रोश्मिता पर पूरा विश्वास रखती हैं और अपने फैन्स से अनुरोध करती है कि वो रोश्मिता को वोट दें। 22 साल की रोश्मिता बेंगलुरू की रहने वाली हैं और कन्नड़ भाषा से अच्छी तरह वाकिफ हैं।