भोपाल। संविदा शाला शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा जल्द होगी। कैबिनेट की सोमवार को होने वाली बैठक में यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। परीक्षा कराए जाने को कैबिनेट मंजूरी दे देती है तो करीब 25 से 30 हजार रिक्त पदों के भरने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस समय संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक, दो व तीन समेत अन्य विधाओं में ढेरों पद खाली हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने मसौदा तैयार कर लिया है। पात्रता परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के जरिए होगी।
बैठक में साल भर बाद वेंचर कैपिटल फंड का विषय भी आ रहा है। फंड की स्थापना के बाद नए उद्यमियों के उद्योगों, व्यवसाय या सेवाओं को प्रारंभ करने में सहायता दी जाएगी। कुल 14 विषयों पर कैबिनेट में बात होगी।