भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से टल गया। कोहरे के कारण पायलट एयरपोर्ट पर रनवे नहीं देख पाया, इसके चलते उसे फ्लाइट लैंड कराने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस फ्लाइट मप्र की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी सवार थीं।
घने कोहरे के बीच भोपाल पहुंची थी फ्लाइट
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को घने कोहरे के बीच एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट पहुंची। यहां पायलट को रनवे पर प्लेन उतारने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विमान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी सवार थीं, हालांकि पायलट की सुझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है। लगभग आधे घंटे विमान को एयरपोर्ट पर उड़ाने के बाद पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग की।
उत्तर की ओर से आ रही है हवा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तर की ओर से सर्द हवा आ रही है। इसी कारण तापमान अचानक गिर गया। इस वजह से मंगलवार को भी भोपाल में कोहरा छाया रहा।