![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiv4rKNk-SPFUbp0s5uKGtZw9SGLGR90E18AlK30M7b7hYVXw0c1_6DyXyIdBqncoNBXBFuFrUCYcf41o5iv5Xa_lcISNhMheBfxfbFLY0yMbACb8BQ2Og-LCF-O4Ih8M8wQkC1LdFOhP_s/s1600/55.png)
बिहार के जहानाबाद में शरारती तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को टोपी पहना दी. यह प्रतिमा शहर के कोर्ट एरिया स्थित गांधी मैदान के मेन गेट पर स्थापित है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा के सिर पर किसी शरारती तत्व ने शनिवार की शाम को टोपी पहना दी. इस बात की भनक रविवार को लगी. भनक लगते ही जहानाबाद जिला प्रशासन की ओर से गांधी जी को टोपी पहनाने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जिला प्रशासन की ओर से इस बात की जांच की जा रही है कि बापू की मूर्ति पर टोपी किसी ने ठंढ का असर देखकर पहनाया या शरारत की इसकी जांच करेगी. अहिंसा के प्रतीक बापू की प्रतिमा को टोपी पहनाना लोगों के बीच चर्चा जबकि प्रशासन के लिए जांच का विषय बना हुआ है.