
लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि झाबुआ जिले के रामा गांव में महिला सशक्तिकरण अधिकारी चंदू चौहान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जब वह स्थानीय रहवासी रोहित डामोर से 10,000 रपये की कथित घूस ले रही थीं। उन्होंने बताया कि रिश्वत की रकम डामोर की पत्नी संगीता को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति दिलाने के बदले ली जा रही थी।
महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने पहले इस काम के बदले डामोर से 30,000 रुपये मांगे थे लेकिन ‘मोल-भाव’ के बाद वह 10,000 रुपये की घूस लेने पर राजी हो गयी थी। लोकायुक्त पुलिस ने महिला सशक्तिकरण अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में विस्तृत जांच जारी है।