पाँच राज्यों मॆ चुनाव होने वाले हैं। मोदीजी की नोटबंदी के बाद जनता का जवाब भी मिलने वाला है। उत्तरप्रदेश, पंजाब मॆ मुकाबला एकतरफा नही होने वाला। एक तरह से चौंकाने वाले परिणाम भी आ सकते है।
नरेंद्र मोदी
भाजपा के स्टार प्रचारक तथा नोटबंदी के नायक मोदी जी को साढ़ेसाती का मध्यकाल समाप्त हो चुका है। जो निश्चित रूप से उन्हे अच्छे परिणाम दिलाने में सहायक रहेंगे।
अमरिंदर सिंघ
अमरिंदर सिंघ तथा काँग्रेस इस समय पंजाब में अपनी सरकार को लेकर अति उत्साहित है। राहुल गाँधी उन्हे आगामी मुख्यमंत्री भी घोषित कर चुके है। परंतु अमरिंदर इस समय साढ़ेसाती के मध्यकाल में आ चुके हैं। दशा भी इतनी अच्छी नही। उनके साथ धोखा हो सकता है। समय ठीक नही।
प्रकाश सिंघ बादल
बादल इस समय शुक्र की दशा में है दशा भी इतनी प्रतिकूल नही है। भाग्य पक्ष बलवान है हो सकता है उन्हे किस्मत फ़िर मौका दे।
अरविंद केजरीवाल
अरविन्द केजरीवाल को साढ़ेसाती का ढैया लग चुका है। उनका हाल ऐसा है की वो न खुद खायेंगे न काँग्रेस को खाने देंगे। इनके कारण गोआ और पंजाब मॆ भाजपा कॊ मौका मिलेगा।
पंडित चंद्रशेखर "हिमांशु
9893280184