राजू सुथार/खेल डेस्क | भारतीय चयनकर्ता शुक्रवार को जब इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम का सिलेक्शन करने के लिए बैठेंगे तो यह लगभग तय है कि विराट कोहली को इन दोनों फॉरमैट की कप्तानी भी सौंपी जाएगी । इस तरह से इन दोनों फॉरमैट में भारतीय क्रिकेट टीम के नए युग का आगाज भी होगा। महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था ।
विराट को कप्तानी का जिम्मा सौंपे जाने को लेकर किसी तरह का शक नहीं है लेकिन चयनकर्ताओं के लिए सही संतुलन बनाते हुए दो टीमों का सिलेक्शन करना आसान नहीं होगा क्योंकि कई खिलाड़ी अब भी चोटों से जूझ रहे है । मुंबई के दो बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे चोटिल होने के कारण बाहर है । इससे खराब फॉर्म में चल रहे शिखर धवन को फिट होने की स्थिति में के. एल. राहुल के साथ पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है । या फिर कोई एकदम नया चेहरा भी हो सकता है शामिल ।
यह भी हो सकता है कि चयनकर्ता किसी बिल्कुल नए खिलाड़ी पर भरोसा दिखाएं । कनार्टक के राहुल चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे जबकि दिल्ली के बल्लेबाज धवन भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे ।
बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने जनवरी में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैच खेले थे । पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने अगले तीन मैचों में एक सेंचुरी और दो हाफसेंचुरी लगाई थी । इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले करुण नायर को रहाणे की जगह पर सीमित ओवरों की टीम में चुने जाने की संभावना है ।