उमरिया। जिला में एक आदिवासी छात्रावास का एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक बाहरी युवक एससी कन्या छात्रावास की छात्रा को लाकर उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास में रंगरेलिया मना रहा था, जब छात्रों ने इसका विरोध कर उसे वहां से भगा दिया, तो युवक ने गुंडों को बुलाकर छात्रों की पिटाई करा दी। इतना होने के बाद भी छात्रावास अधीक्षक छात्रों पर दबाब बना कर मामले को रफा–दफा करने में लगे हैं।
दरअसल, मामला जिला मुख्यालय स्थित आदिवासी छात्रावास का है, जहां 28–29 दिसंबर की दरम्यानी रात में एससी कन्या छात्रावास की एक छात्रा को एक बाहरी छात्र उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास में अपने साथ में लेकर आया, जिसमें छात्रावास के पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक के कुछ लड़के भी शामिल रहे।
छात्रा के साथ ये लड़के उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास के एक कमरे में शराब पीकर रंगरेलिया मना रहे थे, जब वहां के कुछ सीनियर छात्रों को पता चला तो काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया गया और बाहरी छात्र को सुबह अपने पिता को लेकर आने के वादे पर छोड़ा गया।
लेकिन वह सुबह कुछ गुंडों को लेकर आया और छात्रावास के छात्रों के साथ मार–पीट किया। उसके बाद से छात्रों को लगातार फोन पर धमकी भी जा रही है। एस सीनियर छात्र ने बताया कि हम लोग बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाते हैं। डरे सहमें छात्र परेशान हैं।