शिक्षक कांग्रेस का एक दिवसीय धरना आंदोलन

Bhopal Samachar
श्योपुर। मप्र शिक्षक कांग्रेस की प्रान्तीय निकाय ने शिक्षक, अध्यापक एवं अतिथि शिक्षकों की मांगों के समर्थन में दिनाँक 16 जनवरी 17 को ब्लॉक स्तर, 8 फरवरी 17 को जिला स्तर एवं 21 फरवरी 17 को प्रदेश स्तर पर एक-एक दिवसीय धरना आंदोलन का निर्णय लिया है।

प्रान्तीय निकाय के आव्हान पर श्योपुर जिले में ब्लॉक स्तर पर 16 जनवरी 17 को एक दिवसीय धरना आंदोलन का आयोजन किया जा कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को दिया दिया जावेगा। अध्यापक, शिक्षक, एवं अतिथि शिक्षकों की जायज़ मांगो के समर्थन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

शिक्षक, अध्यापक एवं अतिथि शिक्षकों द्वारा अनेकों बार सरकार को समस्या समाधान हेतु ध्यान आकर्षित किया जा चुका है। सरकार की शिक्षक एवं कर्मचारी विरोधी नीति से प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारियों में रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। प्रमुख मांगे इस प्रकार है। प्रदेश के सहायक शिक्षकों को एक मुश्त शिक्षक पद पर पदोन्नति । शिक्षक संवर्ग को समयमान वेतनमान। सातवा केंद्रीय वेतनमान। प्रधानाध्यापक (प्राथमिक एवं माध्यमिक) पद के लिए छात्र संख्या के बंधन को  समाप्त कर प्रत्येक शाला में पद स्वीकृत। हेड मास्टर मिडिल स्कूल से प्राचार्य हाई स्कूल पर पदोन्नति। छटवे वेतन मान में व्याप्त पे वेंण्ड विसंगति दूर की जावे। अध्यापक संवर्ग का शिक्षा बिभाग में संविलियन। अनुकम्पा नियुक्ति नियमों का सरली करण। अतिथि शिक्षकों को नियमितिकरण आदि  प्रदेश सरकार शिक्षक एवं अध्यापको की मांगों के प्रति संवेदनशील नही है।  

शिक्षक कांग्रेस श्योपुर ने जिले के शिक्षक अध्यापक एवं अतिथि शिक्षक साथियो से ब्लॉक स्तरीय धरना आंदोलन  को सफल बनाने का आव्हान किया है । आंदोलन को सफल बनाने की मांग करने बालो में शिक्षक कांग्रेस नेता जगदीश मिश्रा ,उमेश सिकरवार ,अबधेश शर्मा ,भवानी शंकर रावत , राजेश त्रिबेदी ,दिनेश मिश्रा ,  राज कुमार पाराशर , हशीर खान ,भानु पाराशर ,जितेंद्र शर्मा ,वीरेंद्र सिंह जादौन , गजेंद्र रावत ,नरेश शर्मा ,पवन गुप्ता , राजेंद्र शर्मा सत्यनारायण शर्मा ,पवन समाधिया आदि शामिल है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!