गोरखपुर। बीजेपी द्वारा टिकट बंटवारे में बाहरी उम्मीदवारों को तरजीह दिए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बगावती तेवर अपनाने शुरू कर दिए हैं। इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए। टिकटों पर दावेदारों के हिसाब से हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की स्थिति एक अनार कई बीमार जैसी थी और योगी के साथ रहने वाले प्रत्याशी अपनी भागीदारी सुनिश्चित मान रहे थे और हुआ भी ऐसा ही योगी के करीबियों को ही भाजपा ने तरजीह भी दी।
टिकट का एलान होते ही पार्टी में बगावत के सुर छिड़ गए हैं। गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया बस्ती में टिकट से वंचित नेताओं ने ना सिर्फ अपने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए बल्कि सदर सांसद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी भी की।
कार्यकर्ताओं ने बैठक कर टिकट वितरण पर ना सिर्फ खुलेआम असंतोष जताया, बल्कि चेतावनी भी दी कि 28 फरवरी तक बस्ती में टिकट नहीं बदले गए तो वे सभी मिलकर बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करेंगे और बीजेपी को निशाना बनाएंगे। उन्होंने सांसद हरीश दि्वेदी पर टिकट वितरण में धांधली करने के भी गंभीर आरोप लगाए।
राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से बगावत कर भाजपा का साथ देने वाले कुशीनगर के खडडा से विधायक विजय दुबे तो इस कदर निराश हुए कि पार्टी नेतृत्व धोखा देने का आरोप लगाते हुए राजनीति से सन्यास लेने तक की बात कह दी।
गोरखपुर के चौरीचौरा विधानसभा से टिकट के दावेदार वीरेंद्र तिवारी ने चेतावनी दी है कि यदि चौरीचौरा से प्रत्याशी नहीं बदला गया तो वह बागी होकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की सेवा करने का यह सिला दिया जा रहा है। पार्टी नेतृत्व को अपना फैसला बदलना होगा, जिससे कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रहे और पार्टी की प्रतिस्ठा भी बची रहे, नहीं तो वे मैदान में निर्दल ही ताल ठोकने को मजबूर होंगे।