नईदिल्ली। पंजाब चुनाव के दौरान जालंधर में हुई एक चुनावी सभा के दौरान मोदी ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बिना उन पर हमला किया। इस हमले के साथ ही नवजोत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। मोदी के बयान से यह अर्थ भी निकाला जा रहा है कि सिद्धू भाजपा के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। इसीलिए मोदी को उन पर सीधा हमला करना पड़ा।
नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए चुनाव आते ही दल बदलना एक उत्सव-सा बन जाता है, और वो अपने फायदे के लिए पाले बदल लेते हैं। ऐसे लोगों को जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बादल साहेब ने अपनी जिंदगी में ना कभी दल बदला और ना ही कभी दिल बदला।
पीएम मोदी ने कहा, 'सिर्फ सत्ता की राजनीति करने के कारण कांग्रेस पार्टी खुद को बचाने के लिए आज चुनाव में इस हाल से गुजर रही है, यह नाव डूब चुकी है, जिस नाव में कोई नहीं बचा, क्या ऐसी डूबने वाली नाव पंजाब को पार लगा सकती है? कांग्रेस डूबी हुई नाव है, उससे कुछ होने वाला नहीं।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यूपी में कांग्रेस ने तमाम तरह की रैलियां करने के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया और सपा ने उसे चुनाव में जितनी सीटें दीं वह उतने पर ही राजी हो गई। पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 40 साल तक जिन वामपंथियों के खिलाफ लड़ाई की, चुनावी लाभ के लिए उन्हीं वामपंथियों से हाथ मिला लिया।