करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। काजोल से उनके खराब रिश्तों के बाद करीना कपूर खान के साथ उनकी लड़ाई की बात सामने आई है। करण ने किताब में लिखा है, 'मैंने करीना को 'कल हो ना हो' ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए शाहरुख खान जितनी रकम मांग ली। कुणाल कोहली की 'मुझसे दोस्ती करोगी' उसी समय रिलीज हुई थी। फिल्म बुरी तरह फलॉप हुई थी।
करीना ने कहा कि आदित्य चोपड़ा के असिस्टेंट की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई है इसलिए करण जौहर के असिस्टेंट निखिल आडवाणी पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। मैंने ये बात अपने पापा को बताई तो उन्होंने कहा कि आगे बात मत करो। मैंने करीना को फोन भी किया लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया। इससे मैं बहुत हर्ट हुआ था।
करण आगे लिखते हैं कि 'हम पार्टियों में भी मिलते थे लेकिन एक-दूसरे से कभी बात नहीं करते थे। जब मेरे पापा का इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा था तो करीना ने मुझे फोन कर कहा, 'मैंने यश अंकल के बारे में सुना। वो फोन पर बहुत भावुक हो गईं थीं। उन्होंने कहा, आइ लव यू। मुझे दुख है कि मैं तुम्हारे संपर्क में नहीं थी। चिंता मत करना।
करण ने आगे लिखा है कि 'वो मुझसे 10 साल छोटी थीं और मेरा उनसे बात ना करना बेवकूफाना था। हालांकि 9 महीने बाद करीना और करण में सब कुछ ठीक हो गया। करीना ने करण के बैनर तले 'गोरी तेरे प्यार में', 'एक मैं और एक तू', 'वी आर फैमिली' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में काम किया है।