
थाना धूमा से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को दोपहर के वक्त बंजारी गांव के पास दो पहिया वाहनो बुलेट- डीएल 7 एसईएक्स 8888पर सवार विदेशी पर्यटक एक महिला व पुरूष एवं डिक्सकवर वाहन -एमपी 22 एमई 7830 में सवार आर्मी मेन व अन्य एक की आपसी भिड़ंत से एक महिला सहित चार व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें 100 डायल वाहन व 108 वाहन की मद्द से लखनादौन स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार हेतु पहुचाया गया। समाचार लिखते तक चारों जख्मियों के नाम नही आ पाये।