भोपाल। बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में 19 जनवरी को आयोजित होने वाले डिजिटल मेले में लोग स्वप्रेरणा से नहीं आएंगे बल्कि भोपाल के बिल्डर्स और अफसर भीड़ जुटाकर लाएंगे। कलेक्टर कलेक्टर निशांत वरवडे ने सबको टारगेट बांट दिए हैं। बिल्डर्स की प्रतिनिधि संस्था क्रेडाई, सरकारी नहीं है फिर भी उसे टारगेट सौंपा गया है।
महिला बाल विकास विभाग को महिलाओं को जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है। स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लाने के लिए डीईओ को टारगेट दिया गया है। डिजिटल मेले में आम आदमी को डिजिटल तकनीक से जोडने को लेकर बैंक, दुग्ध संघ समेत तमाम संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। मेले में कुुल 25 से 30 हजार लोगों को लाने का टारगेट अफसरों को दिया गया है।