लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने बड़ा ही सनसनीखेज दावा किया है। सुनील सिंह की मानें, तो मुलायम सिंह नजरबंद हैं। मुलायम के पुत्र सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें नजरबंद कर रखा है। इतना ही नहीं, सुनील सिंह का दावा है कि जब उन्होंने मुलायम को नजरबंद किए जाने के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा, तो केंद्र सरकार ने इस बारे में राज्यपाल राम नाईक से रिपोर्ट मांगी है।
सुनील सिंह का कहना है कि इसके बाद कल राज्यपाल राम नाईक ने सीएम अखिलेश यादव को तलब किया। गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अचानक राज्यपाल रामनाईक से मिलने पहुंच गए थे। इस मुलाकात को महज शिष्टाचार भेंट बताया गया था, पर सुनील सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री का अचानक राज्यपाल से कल मिलने जाना शिष्टाचार भेंट नहीं थी, बल्कि उनकी ओर से गृहमंत्री को पत्र लिख मुलायम को नजरबंद किए जाने की शिकायत के बाद राज्यपाल ने सीएम अखिलेश यादव को तलब किया था।
सुनील सिंह का दावा है कि मुलायम के करीबी नौकरों को भी मुलायम से मिलने नहीं दिया जा रहा है। मुलायम को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया पर उन्हें किसी से मिलने या बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
सुनील सिंह ने दावा किया कि मुलायम ने उन्हें अपने पास बुलाया था और वे सपा में अपने अपमान से बेहद दुखी हैं। वे लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते थे और अपने लोगों को लोकदल से चुनाव लड़ाना चाहते थे, पर इसी बीच अखिलेश यादव के इशारे पर उन्हें नजरबंद कर लिया गया है। सुनील सिंह ने कहा कि इस मामले में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखेंगे क्योंकि अखिलेश यादव ने राज्यपाल को गलत जानकारी दी है।