राजेश शुक्ला/अनूपपुर/पुष्पराजगढ़। पुष्पराजगढ थाना मे गाँजे से भरी टवेरा CG 05 AA 9566 ने ग्राम पटना के पास बाइक MP 18 MC4001 सवार को मारी टक्कर, बाइक में दो लोग थे सवार, लड़की राधिका की घटना स्थल पे हुई मौत, अन्य सवार की स्थिति गम्भीर।
दोनों बाइक सवार भाई बहन थे, गाँव वालों ने पीछा कर गांजा तस्करों को पकड़ा। चार लोग थे टवेरा में सवार। एक तस्कर भागने में हुआ कामयाब। देसी कट्टा वा रिवाल्वर से थे तस्कर लैस। घटना स्थल में ग्रामीणों की जुटी भीड़ लगाया पुलिस पे मिलीभगत का आरोप।