
पाकिस्तान का ये ड्रोन अंगूर पोस्ट पर दिखाई दिया है जो सैना के उड़ी ब्रिगेट हैडक्वाटर के निकट है। इस ड्रोन के देखे जाने के बाद सैना ने उड़ी सहित आस-पास के इलाकों की सुरक्षा बड़ा दी है। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने सैना के उड़ी स्थित हैडक्वाटर पर आत्मघाती हमला किया था। इसमें भारतीय सेना को जबरदस्त नुकसान हुआ है। इस हमले में सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि 30 जवान जख्मी हुए थे।