NEW DELHI। मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के CBI पर आरोपों के बाद अब केजरीवाल ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और कहा कि आखिर प्रधानमंत्री हमसे इतने भयभीत क्यों हैं।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में आरोप लगाया है कि सीबीआई ने मेरे दफ्तर पर छापे मारे और मुझे फसाने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाला गया। साथ ही कहा कि सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के कार्यालय पर भी छापा मारा था। आखिर आप हमसे इतने भयभीत क्यों हैं मोदीजी?
सीबीआई ने पिछले महीने कुमार सहित आठ अन्य और इंडीवर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़े के मामले में भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत आरोपपत्र दायर किया था।
सीबीआई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि आरोपी व्यक्तियों ने आपराधिक साजिश की और 2007 एवं 2015 के बीच दिए गए ठेकों के कारण दिल्ली सरकार को 12 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया कि ठेके प्रदान करने के लिए अधिकारियों ने तीन करोड़ रुपये से अधिक का ‘‘अनुचित लाभ’’ भी लिया था।