भोपाल। सहकार आयुक्त कवींद्र कियावत द्वारा जारी किए गए आदेश को शासन ने भारतीय किसान संघ के दबाव में रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सहकार आयुक्त कवींद्र कियावत ने प्रदेश के किसानों के लिए सहकारी बैंकों में खाता खुलवाने के लिए एक आदेश जारी किया था। जिसे भारतीय किसान संघ के विरोध के बाद शासन ने रद्द् कर दिया है और खाता खुलवाने की बाध्यता वाले आदेश को भी निरस्त कर दिया है।
अब किसान अपनी सुविधा अनुसार कभी भी खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए भारतीय किसान संघ शासन का आभार माना है। इस पर भारतीय किसान संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सहकार आयुक्त कवींद्र कियावत के आदेश ने प्रदेश के किसानों को मुश्किल में डाल दिया था,इस तरह के आदेश किसानों को परेशान करने के लिए निकाले गए थे।
भारतीय किसान संघ ने शासन के इस आदेश का विरोध किया था,इसके बाद खाता खुलवाने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। इसके लिए हम शासन के प्रति आभार प्रकट करते हैं।