नईदिल्ली। भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर अक्सर विवादों में आ ही जाते हैं। कभी बयानों के कारण तो कभी किसी ओर वजह से। इस बार तो उन्होने विरोधियों को बड़ा मौका दे दिया। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर सेना अपना शक्तिप्रदर्शन कर रही थी और भारत के रक्षामंत्री सो रहे थे।
अब ऊँघते हुए भारत के रक्षामंत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्वभाविक है वो आम नागरिकों के निशाने पर आ गए हैं। मजेदार तो यह रहा कि ऊँघते हुए मनोहर पर्रिकर का वीडियो सरकारी लाइव टेलीकास्ट पर भी प्रसारित हो गया। यह दूरदर्शन के अलावा देश भर के तमाम चैनलों पर जारी था। जिस समय परेड में लक्षद्वीप की झांकी आती उसी समय कैमरा रक्षा मंत्री पार्रिकर को दिखाता है वह नींद की झपकी लेते हुए नजर आते है और नींद के कारण उनका सिर एक तरफ को लुढ़क जाता है। उनको सोता हुआ देखकर लाइव कैमरा फौरन दूसरी और रूख कर लेता है।
यह पहली बार नही है जब पर्रिकर सो गए। इससे पहले भी एक सार्वजनिक समारोह के दौरान उनको सोते हुए पाया गया है। दिसंबर 2014 में रक्षा मंत्री ने कथित तौर पीए मोदी के भाषण के दौरान सोते हुए देखा गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री का बेहद मजाक बनाया गया था कि वह प्रधानमंत्री के भाषण से उब कर सो गए। इस बार भी इन तस्वीरों को लेकर रक्षा मंत्री पार्रिकर का सोशल मीडिया में खूब मजाक बनाया जा रहा है।