
आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी की घोषणा की थी। इसके बाद से मार्केट को कैशलेस किए जाने की प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया। लेकिन यह अभियान अभी तक परवान नहीं चढ़ सका है क्योंकि बैंकों में डिमांड के मुताबिक स्वैपिंग मशीन मौजूद नहीं है। जानकारी के मुताबिक एसबीआई, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत निजी क्षेत्र के एचडीएफसी, आईसीआईसीआई आदि बैंकों में स्वैपिंग मशीन के लिए लगभग पांच करोड़ आवेदन पेंडिंग हैं।
दस तक मशीनें आने की उम्मीद
बैंक अधिकारियों का कहना है कि स्वैपिंग मशीन का आयात चाइना से होता है। माना जा रहा है कि दस जनवरी तक चाइना से आठ लाख स्वैपिंग मशीनों का आयात भारत में होने जा रहा है। इसके बाद मशीनों की किल्लत से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। इतना ही नही, बीस जनवरी के बाद से ऑन डिमांड स्वैपिंग मशीन उपलब्ध कराए जाने का दावा भी बैंकों की ओर से किया जा रहा है।