शिवराज सिंह के लकी ग्राउंड विवाद में बाबूलाल गौर की आपत्ति

भोपाल। लगातार 3 पारियां पूरी करने जा रहे मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए भेल का जंबूरी मैदान लकी ग्राउंड माना जाता है। भेल यहां पर सोलर प्लांट लगाना चाहता है परंतु सीएम चाहते हैं कि यह मैदान उनकी सभाओं के लिए हमेशा खाली रहे। इसी के चलते कलेक्टर भोपाल ने सोलर प्लांट पर रोक लगा दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि कलेक्टर कौन होते हैं जंबूरी मैदान के मामले में दखल देने वाले। यह मैदान भेल का है। भेल जो चाहे करे। 

रोजगार भी बढ़ेंगे और ग्रीन एनर्जी मिलेगी
गौर ने कहा कि भेल अपनी जमीन पर अपने ही पैसों से भोपाल में सोलर प्लांट लगा रहा है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ग्रीन एनर्जी का उत्पादन करने में भोपाल का पूरी दुनिया में नाम होगा। ऐसा निवेश को आने से पहले ही सरकार क्यों अड़गा डाला। 

ऐसी नौबत क्यों आई कि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय को राज्य शासन के मुख्य सचिव बीपी सिंह को पत्र लिखना पड़ा। सरकार के अधिकारी सोलर प्लांट का महत्व समझें और जल्द प्लांट का काम शुरू करने के लिए मंजूरी दें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });