मोहम्मद कैफ ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी फोटो पोस्ट कीं। इसके बाद टि्वटर यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा कि ये मजहब के खिलाफ है। कैफ ने इन ट्रोलर्स को जवाब दिया- ये कम्प्लीट एक्सरसाइज है, जो बिना मशीन के हो जाती है। इन चारों मूव्स को करने के दौरान मेरे मन में अल्लाह रहते हैं। बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर मोहम्मद शमी की वाइफ की फोटो पर भी कुछ ट्रोलर्स ने एतराज जताया था। उस दौरान कैफ शमी के बचाव में सामने आए थे।
मोहम्मद कैफ ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी फोटो पोस्ट की। इस फोटो के साथ ही कैफ ने सूर्य नमस्कार से शरीर को होने वाले फायदे भी लिखे थे। उन्होंने लिखा, "शरीर की क्रियाओं के लिए सूर्य नमस्कार कम्प्लीट वर्कआउट है, इस दौरान बिना किसी मशीन के पूरी एक्सरसाइज हो जाती है। इस फोटो पर कुछ लोगों ने एतराज जताया। एक यूजर ने लिखा, सूर्य नमस्कार हमारे मजहब के खिलाफ है। आप ऐसा विवादित फोटो क्यों पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "हमारे मजहब में सूर्य नमस्कार पूरी तरह मना है, हम अल्लाह के सिवा किसी के सामने नहीं झुक सकते।"
कैफ ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
ट्रोलर्स के सवाल उठाने पर कैफ ने फिर से वही फोटो पोस्ट किया। कैफ ने लिखा, "इन चारों मूव्स को करने के दौरान मेरे मन में अल्लाह रहते हैं। मुझे एक बात समझ नहीं आती, सूर्य नमस्कार हो या जिम हो, एक्सरसाइज का धर्म से क्या लेना-देना। ये सभी के लिए एक जैसी फायदेमंद है। इस दौरान कई लोगों ने कैफ का बचाव करते हुए उनका सपोर्ट भी किया।