भोपाल। मप्र में शिवराज सरकार ने आनंद की दीवार शुरू की है। इसी तर्ज पर कोलार में परोपकार की दीवार बनाई गई। 26 जनवरी को कोलार स्थित सागर प्रीमियम टावर- फेज 2 में परोपकारी दीवार की शुरूवात की गई। इसका शुभारंभ विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया। परोपकारी दीवार की पहल सागर प्रीमियम टावर फेज 2 के निवासी अमिताभ श्रीवास्तव ने की।
इस नेक काम में आसपास की कालोनियों - सागर प्रीमियम टावर फेज 1, सागर प्रीमियम टावर फेज 2, सिग्नेचर रेसीडेन्सी एवं अल्टीमेट के रहवासियों ने दिल खोलकर अपने अपने धरों से कपड़े, बर्तन, जूते चप्पल, किताबें, बच्चों के खिलौने आदि स्थान पर रखकर सहयोग किया। लगभग 150 से 200 जरूरत मंदों ने अपनी आवष्यकता के हिसाब से अपनी जरूरत का सामान उठाया। देने वालो और लेने वालों दोनो ने अपार आनंद की अनुभूति की।