
जानकारी देते हुए परशुराम सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भार्गव ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाठक ने बताया कि अमिताभ बच्चन जैसे सुपर स्टार द्वारा चंद पैसों की खातिर ऐवरेस्ट मसाले के विज्ञापन में माँ के हाथ के स्वाद और माँ की ममता को ठेस पहुँचाई है और साथ ही संपूर्ण ब्राह्मण समाज की माँ को भी अपमानित किया है जिसे ब्राह्मण समाज द्वारा गंभीरता से लिया गया है।
श्याम पाठक ने बताया कि इस पूरे मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जायेगा जिसके तहत जगह-जगह ज्ञापन देकर इस विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने एवं इस विज्ञापन को बनाने वाली एजेंसी तथा एवरेस्ट मसाला संचालक एवं अमिताभ बच्चन के खिलाफ मामला दर्ज कि ये जाने की माँग की जायेगी। इस संदर्भ में शनिवार 7 जनवरी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन संभागीय कमिश्नर एसएन रूपला को सौंपा जायेगा।