BHOPAL | पंचायत सचिव व पंचायत संगठन की प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी हैं। वही पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा का ऑडियो वायरल हुआ हैं। ऑडियों में दिनेश शर्मा एक सब इंजीनियर को गलत मस्टर्ड बनाने और सचिवों की हड़ताल को लेकर धमका रहे हैं।
दरअसल प्रदेश भर के लगभग 46 हजार पंचायत सचिव और सरपंच वेतनमान और अधिकारों में कटौती किए जाने के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। वहीं विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया के खिलाफ भी आंदोलन कर रहे हैं। पंचायत सचिव की सरकार के खिलाफ हड़ताल को बेअसर कहने को लेकर पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बालाघाट के सब इंजीनियर देवेन्द्र ठाकुर को जमकर फटकार लगाई हैं।
दिनेश शर्मा फोन पर देवेन्द्र ठाकुर पर आरोप लगा रहे हैं कि बैंक डेट में टीएस जारी करवाई हैं। बिना किसी पंचायत सचिव के हस्ताक्षर के प्रशासनिक स्वीकृति दे दी। मास्टर रोल भी निकलवा दिए। ऑनलाइन रिपोर्ट भी निकलवाई और मीडिया को बताया कि सरपंच सचिवों की हड़ताल बेअसर रही। हालांकि देवेन्द्र ठाकुर इन सभी आरोपों को ठुकराते रहे। वहीं दिनेश शर्मा भड़कते हुए बोले बैक डेट में टीएस निकलवाई हैं। मुझे इसकी शिकायत मिली हैं अगर यह सही हुई तो मैं तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा। क्या जुलानिया तेरा रिश्तेदार है। नौकरी करना सिखा दूंगा। इसके अलावा अपशब्द भी कहे।