कमलेश सरदा/नीमच। आज उस समय शहर में सनसनी फैल गई जब बाइकसवार शूटर्स ने नीमच डायमंड जेवलर्स के संचालक अजय सोनी पर फायर कर दिया। घटना सरेआम हुई जिससे चारों और दहशत दौड़ गई। पुलिस पार्टियां शूटर्स की तलाश कर रहीं हैं। घायल व्यापारी को उदयपुर राजस्थान रिफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 8.30 बजे अजय सोनी अपने साथियों के साथ शोरूम बंद कर अपनी डस्टर गाड़ी से मंदसौर जा रहे थे। इसी दौरान नीमच बारादरी के पास एक बाइक पर 3 अज्ञात शूटर्स आये और गाड़ी पर फायर कर दिया।
शूटर्स ने कुल 3 फायर किए जिसमें से एक गोली अजय के पेट को छूते हुए निकल गई। अजय सोनी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस शूटर्स की तलाश कर रही है।