पता नहीं कब होगी संविदा शिक्षक भर्ती, हमें भी मौका मिलना चाहिए

Bhopal Samachar
जबलपुर। प्रदेश में 6 साल बाद संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा होने जा रही है। दूसरे प्रदेश के बीएड, एमएड और डीएड छात्रों को मौका दिया जा रहा है, लेकिन प्रदेश के ही छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिल रहा। अंतिम वर्ष में पढ़ रहे बीएड, डीएड, एमएड छात्रों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने की गुहार लगाई।

छात्रों के दल ने तहसीलदार मुन्नवर खान को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अंतिम वर्ष में पढ़ने वालों को इस परीक्षा में मौका मिलता है तो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। तीन माह बाद यानी जून 2017 में उनकी पढ़ाई पूरी हो जाएगी। इसके बाद संविदा शिक्षक परीक्षा कब आयोजित होगी ये गारंटी नहीं है। इसलिए सभी छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका मिलना जरूरी है।

प्रवीण कुमार शुक्ला, सुशांत पटेल, आकांक्षा गुप्ता, सोनम, आनंद,पूजा साहू, नीतू वर्मा, पुष्पा, कल्पना पटेल, अशुं मन्धानी, कविता, नेहा के जैसे आधा सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं मिला तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!