
उनकी ये हरकत लाइव कैमरे में कैद हो गई। यह वीडिया सोशल साइट्स पर वायरल हुआ, तो परवेज की जमकर आलाचनाएं शुरू हो गईं। गणतंत्र दिवस के दिन ऐसी हरकत होने से फैंस और ज्यादा गुस्से में गए और ट्विटर पर जमकर कमेंट्स किए। लोगों ने उनसे पूछा कि राष्ट्रगान से अधिक महत्वपूर्ण था च्यूइंगम ? साथ ही बीसीसीआई और कप्तान कोहली से कार्रवाई की मांग की गई।