राजू सुथार/खेल डेस्क | धोनी भले ही कप्तानी से हट गए है लेकिन अब उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में खुद को उपलब्ध रखा है।
चयनकर्ताओं को भी इससे अवगत करा दिया गया है जो कि अन्य दावेदारों पर उन्हें ही तरजीह देंगे । न्यूजीलैंड के खिलाफ रविन्द्र जडेजा को आराम देकर अक्षर पटेल को बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में चुना गया था लेकिन अब टेस्ट और वनडे के बीच काफी आराम मिलने के बाद जडेजा को टीम में लिया जा सकता है । उस टीम में यादव के साथ अमित मिश्रा तीसरे स्पिनर थे ।
अब धोनी के कप्तान हट जाने के बाद वो सिर्फ बल्लेबाज और विकेटकीपर ही रह गए है लेकिन वर्तमान टीम इंडिया में धोनी सबसे सीनियर खिलाड़ी है इसलिये नए बनने वाला कप्तान जरूर धोनी से सलाह लेंगे ।