शिलांग। एक स्थानीय अदालत ने फरार निर्दलीय विधायक जूलियस दोरफांग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दोरफांग 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले में वांछित हैं।
शिलांग के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोरफांग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। दोरफांग मावहाती विधानसभा सीट से विधायक हैं और सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे हैं।
ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक एम खारकरांग ने बताया कि पुलिस विधायक की तलाश कर रही है। दोरफांग तब से गायब हैं जब से उनके खिलाफ लड़की के यौन उत्पीड़न एवं तस्करी में कथित भूमिका के लिए मामला दर्ज किया गया है।