![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjCYCiiXjxNNFtfgCQrGVvVsKNrQLdfYdhppwEWfkYUUvfqdqIAhcwkevCnI0JpV-9pmYqNuUdACLK1VdWY8y7n3TJrbouSdVnuFcAHlo0jQFWRpEC5mPq6f-hibp57xjXnGkRs1DGEbDvx/s1600/55.png)
वहीं इस जनसभा में जहां हरियाणवी डांसरों से डांस कराया गया. वहीं नोटबंदी के बावजूद इन पर खुलकर नोटों की बौछार की गई. इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करने के लिए आरएलडी नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी नें कार्यक्रम में शिरकत की.
जनसभा को विशाल बनाने के लिए हरियाणवी लोक गायकों और डांसरों को बुलाया गया था. बता दें, कि आज ही आरएलडी नेता कुंवर नरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की जानी है.