UP ELECTION NEWS/लखनऊ। सपा में जारी जंग पर सोमवार शाम तक फैसला आ गया। चुनाव आयोग ने फैसला सुना दिया है। यह अखिलेश यादव के पक्ष में हुआ है। इसके अनुसार अब अखिलेश को पार्टी का नाम व चिन्ह साइकिल दोनों मिल गए हैं। अब वे पार्टी के अध्यक्ष कहलाएंगे।
मुलायम दूसरे चिन्ह पर लड़ेंगे चुनाव
इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश पर बड़ा हमला बोला। दोपहर में पार्टी दफ्तर पहुंचे मुलायम सिंह ने कार्यर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश ने मुस्लिमों की अनदेखी की है। वो मुस्लिम डीजीपी के खिलाफ था। वो मेरी बात नहीं सुनता। मैंने अखिलेश को तीन बार मिलने के लिए बुलाया लेकिन वो एक मिनट के लिए मिलने आए और चले गए।
वहीं चुनाव आयोग के फैसले को लेकर उन्होंने साफ कहा कि जो भी फैसला आएगा उसे हम मानेंगे। अगर साइकिल चुनाव चिन्ह उनसे छीन लिया जाता है तो वो किसी दूसरे चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।