![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgsV4IdR7zcU6wNt7EJZJPLufl6cGGWSj5zbwREs3LooGlg_DLIrpq5unBCaIcJxTcM3QvAYcbnG8ZzF9T2aBfY3pC59n4dLoeBRzzFCqe5A40m3-XI701JrQ1hnORgSkRoPQnu_qbkW58N/s1600/55.png)
रातीबड़ टीआई कंचन राजपूत ने बताया कि रातीबड़ की रहने वाली 30 वर्षीय महिला 5 जनवरी को रात दस बजे अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी एक काले रंग की इंडिका कार आकर रुकी और उसमें से एक युवक उतरा और महिला को जबरन कार में बिठाकर अपने साथ ले गया। महिला के घर वालों को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने कार का पीछा किया, लेकिन कार थोड़ी दूरी पर जाकर गायब हो गई।
अंधेरा होने के कारण महिला के परिजन कार का नंबर भी नहीं देख पाए थे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली आरोपी महिला के परिवार का परीचित है। पुलिस ने आरोपी मनोहर मालवीय की पहचान कर उसके घर पहुंची। जहां उसकी पत्नी से पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लॉकेशन ट्रेस की तो वह इंदौर में मिली। पुलिस की एक टीम इंदौर पहुंची और एक होटल से महिला को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी और महिला में थी बातचीत
एसआई राजपूत ने बताया कि आरोपी की महिला को घटना से पूर्व से भी जानता था। दोनों के बीच में बातचीत थी। आरोपी की पत्नी ने ऐसा बताया है। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कार को जब्त कर लिया है। आरोपी खेती किसानी करता है।