LUCKNOW NEWS | अखिलेश के प्रमुख सेनापतियों में से एक किरणमय नंदा ने अपने सम्बंधों व अनुभव का फायदा उठाकर अखिलेश यादव का बड़ा काम कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अखिलेश को फ़ोन कर कह दिया है कि हम सब आपके साथ हैं और चुनाव में आपका प्रचार करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक अखिलेश को इतना समर्थन मिलने में किरणमय नंदा का बड़ा रोल है। किरणमय नंदा लालू, नीतीश, ममता से बात कर अखिलेश को मुलायम सिंह के असली राजनीतिक वारिस के तौर पर स्थापित करने और उनकी इमेज बिल्डिंग के काम में लगे हुए हैं।
यही वजह है कि आत्मविश्वास से भरे अखिलेश गुट के सांसद नरेश अग्रवाल कहते हैं कि बीजेपी के पास पीएम नरेंद्र मोदी, बसपा के पास मायावती और हमारे पास अखिलेश-लालू-नीतीश-ममता जैसे स्टार प्रचारक हैं। जब हमारे स्टार प्रचारक चुनाव में उतरेंगे तो सबकी हवा ख़राब कर देंगे।
सूत्रों के मुताबिक अपने सेनापतियों से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स से उत्साहित अखिलेश यादव गठबंधन को लेकर राहुल और प्रियंका के संपर्क में हैं। सूत्रों की मानें, तो जल्द ही अखिलेश राहुल गांधी से मिलकर सीट भी तय कर लेंगे।